12th Chemistry model paper 1 , Bihar Center
12th Chemistry model paper 1
1.टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है
(A) वास्तविक घोल द्वारा (B) घोल द्वारा
(C) कालॉइड द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
2.लोहे के धातु में प्रयुक्त वात्यभट्टी का अधिकतम तापक्रम होता है
(A) 100°C (B) 1300°C
(C) 400°C (D) 900°C
Answer:- (B)
3.काष्ट स्पिरिट’ कहलाती है
(A) CH3OH (B) C2H5OH
(C) CHCl3 (D) C6H5OH
Answer:- (A)
4.फलों की शर्करा कहलाती है
(A) ग्लूकोज (B) फ्रक्टोज
(C) मनाज (D) गैलेक्टोज
Answer:- (B)
5.इबुप्रोफेन क्या है ?
(A) सल्फर औषधि (B) पीड़ाहारी
(C) ऐन्टहिस्टामीन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
6.द्रवित सोडियम क्लोराइड के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है.
(A) क्लोरीन (B) सोडियम
(C) सोडियम अमलगम (D) हाइड्रोजन
Answer:- (B)
7.किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है । वेग = k[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि क्या
(A) 2 (B) 3
(C) 1 (D) 0
Answer:- (B)
8.निम्न में कौन लायोफिलिक कोलॉयड है ?
(A) दूध (B) गोंद
(C) कुहासा (D) रक्त
Answer:- (B)
9.जैव उत्प्ररेक होता है
(A) एक एंजाइम (B) एक नाइट्रोजन युक्त क्षार
(C) एक अमोनो अम्ल (D) एक कार्बोहाइड्रेट
Answer:- (A)
10.निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?
(A) जिंक (B) पारा
(C) ब्रोमिन (D) जल
Answer:- (B)
11.सल्फाइड अयस्क का समाहरण किया जाता है
(A) विद्युत विच्छेदन द्वारा (B) फेन उत्प्लावन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
12.XeF4 का आकार होता है ।
(A) चतुष्फलकीय (B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल (D) लिनियर
Answer:- (B)
13.निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है
(A) BF3 (B) BCl3
(C) BBr3 (D) BI3
Answer:- (D)
14.H3PO4 है
(A) एक भास्मिक अम्ल (B) द्वि-भास्मिक अम्ल
(C) त्रि-भास्मिक अम्ल (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
15.निम्न में से हरा थोथा कहते है .
(A) FeSO4.7H2O को (B) CuSO4.5H2O को
(C) CaSO4.2H2O को (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
16.किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्त्व कहा जाता है ?
(A) p-ब्लॉक (B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक (D) f- ब्लॉक
Answer:- (C)
17.निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) सोडियम (B) लोहा
(C) जिंक (D) सोना
Answer:- (D)
18.K4[Fe(CN)6]
(A) डबल साल्ट (B) जटिल लवण
(C) अम्ल (D) भस्म
Answer:- (B)
19.इथेन में कार्बन का संकरण है
(A) sp3 (B) sp2
(C) sp (D) sp3d2
Answer:- (A)
20.एल्किन का सामान्य सूत्र है ।
(A) CnH2n (B) CnH2n+2
(C) CnH2n-1 (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
21.ऐल्किल हैलाइड को ऐल्कोहॉल में बदला जाता है
(A) योगात्मक अभिक्रिया द्वारा (B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(C) विलोपन अभिक्रिया द्वारा
(D) डिहाइड्रोहेलोजिनेशन अभिक्रिया द्वारा
Answer:- (B)
22.ग्लिसरॉल है एक
(A) प्राइमरी ऐल्कोहॉल (B) सेकेंडरी ऐल्कोहॉल
(C) टर्शियरी ऐल्कोहॉल (D) ट्राइहाइड्रिक ऐल्कोहॉल
Answer:- (D)
23.कैल्सिसयम फार्मेट का शुष्क स्रवण देता है
(A) HCHO (B) HCOOH
(C) CH3COOH (D) CH3CHO
Answer:- (A)
24.कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है
(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड (B) sp2-हाइब्रीडाइज्ड
(C) sp3-हाइब्रीडाइज्ड (D) dsp2– हाइब्रीडाइज्ड
Answer:- (B)
25.मिथाइल ऐमीन को बनाया जा सकता है
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा (B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रीडल-काफ्टल अभिक्रिया द्वारा (D) कोल्वे अभिक्रिया द्वारा
Answer:- (B)
26.इंजाइम क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट (B) लिपिड
(C) प्रोटीन (D) उपर्युक्त कोई भी नहीं
Answer:- (C)
27.निम्न में से कौन-सा रेशा पॉलिएमाइड का बना होता है ?
(A) डेक्रान (B) आरलान
(C) नाइलॉन (D) रेयान
Answer:- (C)
28.निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है ?
(A) एनालजेसिक (B) एन्टीबायोटिक
(C) एन्टीपाइरेटिक (D) ट्रैक्वीलाइजर
Answer:- (C)
29.‘बिना किसी लत और परिष्करण के निम्न में कौन दर्दनाशक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?
(A) मॉरफीन (B) N-एसिटिल-पैरा-ऐमीनोफिनोल
(C) डाईएजेपाम (D) टेट्रा हाइड्रोकेटेनॉल
Answer:- (B)
30.शॉटकी दोष के कारण ठोस का घनत्व-
(A) बढ़ जाता है (B) घट जाता है
(C) शून्य हो जाता है (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
31.निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?
(A) हीरा (B) ग्रेफाइट
(C) काँच (D) साधारण नमक
Answer:- (C)
32.सोडियम ऑक्साइड (Na2O) में सोडियम की को-ऑर्डिनेशन संख्या कितनी है
(A) 6 (B) 4
(C) 8 (D) 2
Answer:- (B)
33.किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaOH धुले हैं । विलयन मोलरता क्या है ?
(A) 0.25 (B) 0.5
(C) 5 (D) 10
Answer:- (A)
34.निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतर होगा?
(A) K2SO4 (B) NaCl
(C) यूरिया (D) ग्लूकोज
Answer:- (A)
35.96500 कूलॉम विद्युत CuSO4 के विलयन से मुक्त करता
(A) 63.5 ग्राम ताँबा (B) 31.76 ग्राम ताँबा
(C) 96500 ग्राम ताँबा (D) 100 ग्राम ताँबा
Answer:- (B)
Jion Telegram Links :- Click Here
Next Lesson:- Click Here
12th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 112th Chemistry model paper 1