SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS Recruitment 2023:खुशखबरी! SSC ने MTS और हवलदार भर्ती के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, देखें नोटिस

Advertisements

SSC MTS Recruitment 2023:खुशखबरी! SSC ने MTS और हवलदार भर्ती के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, देखें नोटिस

SSC MTS Recruitment 2023:

SSC MTS हवलदार भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Name Of The Posts:
आपको बता दें SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की

मल्टी टास्किंग स्टाफ यानि MTS (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। MTS भर्ती के माध्यम से केंद्र

सरकार (Central Government) के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों

पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्र नारकोटिक्स ब्यूरो

12th result यहाँ से चेक करे :- CLICK HERE
(CBN) में हवलदार के पदों पर भर्ती जाएगी। (SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Apply).

Vacancy Details:
SSC की वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, SSC MTS और हवलदार के पदों पर 11409

वैकेंसी निकाली गई है। इनमें SSC MTS के 10880 और हवलदार के 529 पद हैं। ये वैकेंसी संभावित हैं।

भविष्य में इन्हें अपडेट भी किया जा सकता है। (SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Apply).

Education Qualification:SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के दो अलग-अलग प्रकार के पदों पर आवेदन करने के लिए

SSC की तरफ से शैक्षणिक योग्यता तय की गयी हैं। इसके पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC

की तरफ से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं यानि मैट्रिक पास या इसके समकक्ष रखी गयी हैं।

बता दें SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के लिए कट ऑफ डेट 17 February, 2023 रखी गई है।

यह भी पढ़े : Bihar University : स्नातक पास छात्राएं कन्या उत्थान के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन, मिलेगी 50000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, जानें योजना का A to Z

Age Limit:

● एमटीएस (MTS):
बताते चलें इन पदों पर भर्ती (SSC MTS Recruitment 2023) के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष यानी उम्मीदवार का

जन्म 02 January, 1998 से पहले और 01 January, 2005 के बाद न हुआ हो। SC व ST कैटेगरी के

उम्मीदवारों का अधिकतम (Maximum) आयु सीमा में पांच वर्ष और OBC को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

● हवलदार (Havaldar):SSC MTS Recruitment 2023

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (SSC Havaldar Recruitment 2023) के लिए दो आयु वर्ग में वैकेंसी है।

18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। SC व ST कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा (Maximum

Age Limit) में पांच वर्ष और ओबीसी (OBC) को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

Selection Process:
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर (CBT) होगा।

एग्जाम दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में Numerical, Maths, Problem Solving और Reasoning के प्रश्न पूछे

जाएंगे। दूसरे सत्र में General Awareness and English Language and Comprehension से प्रश्न

पूछे जाएंगे। आपको बता दें की सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) होगी जबकि सेशन 1 में नहीं।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification पढ़ें।

Application Fees:SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए SSC के द्वारा आवेदन फीस तय की गयी हैं।SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए Genral, OBC और EWS के

अभ्यर्थियों के लिए फीस 100/- रूपए तय की गयी हैं जबकि SC, ST और सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के

लिए आवेदन शुल्क 0/- तय किया गया हैं अर्थात इसके पदों पर आवेदन ये सभी FREE कर सकते हैं।

Important Dates:SSC MTS Recruitment 2023
● Online Apply करने की तिथि : 18 January, 2023 से 24 February, 2023

● Online Apply करने की अंतिम तिथि : 24 February, 2023 (23:00)

● ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 26 February, 2023 (23:00)

● ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 26 February, 2023 (23:00)

● चालान के माध्यम से फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 27 February, 2023

● आवेदन पत्र में सुधार के लिए ‘विंडो’ की तिथियां : 02 March, 2023 और 03 March, 2023

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा का समय : April, 2023

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के पदों (SSC MTS Havaldar Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

● कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया हैं।

● इसके बाद आपको जिस भी पद के लिए Apply करना चाहते हैं उस पद के आप्शन पर Click करना होगा।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा।

● उस Online Application Form में पूछे गए सभी डिटेल्स को आपको सही सही भरना होगा।

● उसके बाद उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज (Required Documents) को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

● इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने केटेगरी के अनुसार इसमें एप्लीकेशन फीस (Online Application Fees) को जमा कर इस Online Application Form को सबमिट कर देना होगा।

● सबमिट करने के बाद आप इसका एक Print Out निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

● इस प्रकार आपका आवेदन SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

SSC MTS Recruitment 2023:-

Online Apply  Applynew 4
Download Notification Click Herenew 4
Join Telegram Click Herenew 4

 

SSC MTS Recruitment 2023SSC MTS Recruitment 2023SSC MTS Recruitment 2023SSC MTS Recruitment 2023

Bihar Board Intermediate Result 2023:इंटर का रिजल्ट आज 5 बजे होगा जारी यहाँ से डाउनलोड करे – Education Study

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *